🎵 Convert S, R, G, Sargam Notes to सा- रे- ग- Sargam Notes 🎶
🎹 Convert C4 D4 E4 Piano Notes to C D E Piano Notes (Remove Numbers) 👇
How To Play Sa On Flute
तो दोस्तों Sa बजाने के लिए आपको बांसुरी के ऊपर के तीन होल्स को प्रॉपर बंद करना होगा और ध्यान रहे कोई भी होल से थोड़ी सी भी हवा बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योकि अगर हवा बाहर निकलेगी तो आपका स्वर सही से नहीं बजेगा और अच्छा साउंड नहीं करेगा। आप आगे दी गयी इमेज से अच्छे से समझ पाएंगे।
How To Play Re On Flute
दोस्तों Re बजाने के लिए आपको बांसुरी के ऊपर के दो होल को कवर करना होगा और इसमें भी आपको वही सब बातो का ध्यान रखना होगा जो Sa बजाने में रखना पढता है। Re की इमेज कुछ इस तरह है
How To Play Ga On Flute
दोस्तों Ga बजाने के लिए आपको बांसुरी के ऊपर के पहले होल को अच्छे से कवर करना होगा। दोस्तों Ga बजाना Sa और Re के मुताबिक़ काफी आसान है क्योकि Ga में सिर्फ एक ही होल को कवर करना पढता है। दोस्तों Ga की इमेज कुछ इस तरह है
How To Play (Shudh) ma On Flute
दोस्तों शुद्ध Ma बजाने के लिए आपको ऊपर के पहले होल को लगभग 20% खोलना होगा और 80% बंद रखना होगा तभी शुद्ध Ma बजेगा, दोस्तों शुद्ध Ma बजाना बाकी सुरो के मुताबिक़ थोड़ा कठिन है लेकिन अगर आप अच्छे से रियाज़ करेंगे तो आप काफी जल्दी शुद्ध Ma बजाना सीख जाएंगे। दोस्तों शुद्ध Ma की इमेज कुछ इस तरह है
How To Play Pa On Flute
दोस्तों Pa बजाने के लिए आपको बांसुरी के पूरे 6 होल्स को अच्छे से बंद करना होगा। दोस्तों Pa बजाना सभी शुद्ध स्वरों में से सबसे कठिन स्वर है क्योकि Pa बजाने के लिए आपको सभी 6 होल्स को काफी अच्छे से बंद करना होता है जो की बिगिनर्स के लिए काफी कठिन है। तो दोस्तों Pa की इमेज कुछ इस तरह है
How To Play Dha On Flute
तो गाइस Dha बजाने के लिए आपको ऊपर के पांच होल को बंद करना है यानेकी आपको नीचे के सिर्फ एक होल को खोलना है और बाकी सब होल्स को बंद करना है। दोस्तों Dha बजाना Pa बजाने के मुकाबले थोड़ा आसान है तो आपको Dha बजाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। दोस्तों Dha की इमेज कुछ इस तरह है।
How To Play Ni On Flute
तो दोस्तों Ni बजाने के लिए आपको ऊपर के चार होल्स को कवर करना है यानेकी आपको नीचे के दो होल्स को खाली छोड़ना है। गाइस Ni को सीखने में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं जायेगी। Ni की इमेज कुछ इस तरह है
How To Play Tivra Ma
दोस्तों इस आर्टिकल को ख़त्म करने से पहले में आप सभी को एक स्वर के बारे में और बता देता हूँ जिसका नाम है तीव्र Ma. इस सुर को बजाने के लिए आपको बांसुरी के किसी भी होल को कवर करने की जरूरत नहीं है यानेकी आपको सिर्फ बांसुरी में फूख मारना है और यह सुर बज जाएगा। अगर आपने बांसुरी सीखना आज से ही शुरू किया है तो आप बांसुरी में फूख मारना इसी सुर से सीख सख्ते है । तीव्र Ma की इमेज कुछ इस तरह है
👋 If you encounter any issues or have feedback, feel free to reach out to us. We're here to help!
📩 Contact Us